- चलो फ़िर से तिरंगा फहराएँ,हम सब भारत पर्व मनाएं,
  फ़िर आई है वो शुभ बेला,आओ इंकलाबहम गएँ।
-याद करें हम उन वीरों को,उनका जयगान हम गायें 
  देश की खातिर जो मर मिटे,उनको श्रद्धासुमन चढाएं।
-याद करें हम भगत सुभाष को,अपने दिल मे उन्हें बसायें,
  रानी,तात्याकी वीर गाथाएं,आओ सबको याद दिलाएं।
-देश पे मर मिटने की,राणा की परिपाटी हम पायें,
  गाँधी नेहरू का हो सच सपना,इस संकल्प को हम दोहराएँ।
-हो सबसे उन्नत भारत अपना,कुछ ऐसा हम कर जायें,
  देश का हो फ़िर मस्तक ऊँचा,आसमान पर ऐसा छायें।
-आजाद देश है,आजाद हैं हम,आज़ादी का गीत हम गायें,
  आओ इस स्वतंत्र दिवस पर हमसब भारत का जयघोष लगायें।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
 
 

1 comment:
आजाद देश है,आजाद हैं हम,आज़ादी का गीत हम गायें,
आओ इस स्वतंत्र दिवस पर हमसब भारत का जयघोष लगायें।
बहुत अच्छा लिखा है। बधाई स्वीकारें।
Post a Comment