गत कुछ दिनों से समाचार पत्रों में उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों मे धरती के फटने की खबरें आ रही हैं। शायद हम सबने इतने दिनों तक इस वसुंधरा के अस्तित्व से जो खिलवाड़ किए हैं उसका प्रभाव आना दिखने लगा है। लेकिन अफ़सोस की बात यह है की अभी तक न तो प्रशासन ने इस तरफ़ समुचित ध्यान दिया है और न ही आमजन।
मानसून की जल्दी आवक की खुशी मे सभी इतना मगन हैं की उन्हें इस अति चिंतनीय बात पर विचार करने का समय ही नहीं है। अब तक हम अपने पर्यावरण के साथ जो खिलवाड़ करते आए है उसके जो प्रभाव अब तक दिखे यह उन सबसे कहीं बढ़कर है। क्योंकि अगर इसी तरह मौसम मे बदलाव होता रहा और धरती पर इसी तरह के प्रभाव पड़ते रहे तो वह दिन दूर नहीं जब पूरा विश्व बुंदेलखंड मे तब्दील हो जाएगा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment