Sunday, July 27, 2008

कब बदलेगी ये फ़िज़ा

सोचता हूँ कब बदलेगी ये फ़िज़ा
और कब थमेगा
आतंक और दहशत का ये सिलसिला
क्यों है उजड़ी बस्तियाँ और
क्यों हैं वीरां गुलिस्तां
क्यों है भीगी हर माँ की आँखें
क्यों है बिलखती बहुएँ-बेटियाँ
है हर तरफ फैली एक अजब सी खामोशी
हर चेहरे पर है एक अजब सी उदासी
हर आँख में पानी है उमड़ा
फिर भी है हर नज़र प्यासी
हो रही रुसवा इंसानियत हर ओर
हैवानियत है मुस्कराती
ढूँढने पर भी नहीं मिलता
जिन्दगी का नामोनिशाँ
मौत हर जगह आसानी से मिल जाती
कोई जा के कह दे उस ऊपर वाले से कि
तेरे इस जहाँ में अब
कहीं भी तेरी सूरत नज़र नहीं आती
क्या तुझे अपने बन्दों की ये हालत नज़र नहीं आती

1 comment:

परमजीत सिहँ बाली said...

हर्ष जी,बहुत सार्थक रचना लिखी है।

हैवानियत है मुस्कराती
ढूँढने पर भी नहीं मिलता
जिन्दगी का नामोनिशाँ
दिशाएं पर क्लिक करें ।