अल्फाज़ बहुत हैं
सुनने वाला कोई नहीं
ज़ज्बात बहुत हैं समझने वाला कोई नहीं
क्या कहें किससे कहें सुनने वाला कोई नहीं
खामोश मेरी हर तन्हाई है
जाने क्यों कई रोज़ से तेरी याद नहीं आई है
एक अज़ीब सी रग्बत है दिल में आजकल
लगता है तुझे भी कई दिनों से मेरी याद आई नहीं है
तारीखें बदलती जा रही हैं
वक्त पर कुछ थम सा गया है
तू गया था जब छोड़ मुझको
वो मंज़र जेहन में कुछ जम सा गया है
लगता है फ़िर सज़ा ली हैं तूने महफिलें
मेरे घर में आज कुछ मातम सा रहा है
लगता है तुझे ये भी याद नहीं कि
कोई कभी तेरा हमदम भी रहा है
Tuesday, July 29, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
रचना में अपने मनोंभावो को बखूबी अभिव्यक्त किया है।
वो मंज़र जेहन में कुछ जम सा गया है
लगता है फ़िर सज़ा ली हैं तूने महफिलें
मेरे घर में आज कुछ मातम सा रहा है
लगता है तुझे ये भी याद नहीं कि
कोई कभी तेरा हमदम भी रहा है
जरुर पढें दिशाएं पर क्लिक करें ।
Post a Comment